अपराध नियंत्रण को लेकर पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ ने किया बैठक

पटना। ऑटो में यात्रियों से लूटपाट की घटना से ऑटो संगठन भी चिन्तित है। लगातार हो रही घटना से शहर में ईमानदारी से ऑटो चलाने वाले चालकों की छवि भी खराब हो रही है।आज इसी कड़ी में पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के द्वारा पटना जंक्शन से रिजर्व चलने वालों चालकों की एक बैठक पटना के जमाल रोड स्थित सूर्या कॉम्प्लेक्स में राजकुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पु यादव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व के लोग ऑटो चालक के भेष में लगातार यात्रियों को निशाना बना रहे है।संगठन लगातार ऐसे लोगों की पहचान करने के प्रयास में लगा हुआ है। इसके लिए संगठन के द्वारा कोतवाली डीएसपी के निर्देशानुसार पटना जंक्शन से रिजर्व चलने वाले चालकों का एक बार फिर से वेरीफिकेशन करके उन्हें एक विशेष कोड दिया जा रहा है।इस अभियान में गाड़ी मालिक एवं ड्राइवर का स्थाई एवं अस्थाई दोनो पता लिया जा रहा है। साथ ही विशेष कोड प्राप्त करने वाले चालकों का पूर्व के चालकों द्वारा पहचान जरूरी है। नए चालकों का वेरीफिकेशन उनके घर तक भी किया जा रहा है। यात्रियों या जिला प्रशासन द्वारा शिकायत मिलने पर सिर्फ सदस्य कोड बताने पर चालक एवं मालिक दोनो का पता तुरंत बता दिया जाएगा। विशेष कोड ऑटो के शीशे पर चिपका रहेगा। पहले फेज में ये अभियान पटना जंक्शन से रिजर्व चलने वाले चालकों से शुरू किया जा रहा है उसके बाद बैरिया बस स्टैंड,राजेंद्र नगर,दानापुर स्टेशन एवं पाटलिपुत्र स्टेशन से रिजर्व चलने वाले चालकों का किया जाएगा। उसके बाद ये अभियान जेनरल शेयर पैसेंजर बिठाने वाले चालकों का किया जाएगा।इस बैठक में पटना जंक्शन को जाम मुक्त बनाने हेतु चालकों को ट्रैफिक नियम के हिसाब से चलने के लिए प्रेरित किया गया। साथ हीं ओवरलोडिंग के नाम पर यातायात प्रशासन द्वारा जो लूट मचाया जा रहा है उस पर भी विशेष चर्चा हुई। बैठक में चालकों द्वारा दानापुर,पाटलिपुत्र स्टेशन एवं मीठापुर बस स्टैंड के पास सड़क पर अवैध वसूली का मुद्दा भी उठाया गया। सर्व सम्मति से ये तय हुआ कि 4 जून के बाद इन सारे मुद्दों पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने वर्तमान चुनाव को लेकर ऑटो चालकों को सजग रहने को कहा। श्री झा ने कहा कि पांच सालों के बाद हमारे पास ये मौका आता है और जब आज ये मौका आया है तो हमे अपना मताधिकार सोंच समझकर करना होगा। हमे अपने आप से ये पूछना चाहिए कि क्या मौजूदा सरकार के द्वारा परिवहन कर्मियों के लिए कोई कल्याणकारी नीति बनाई गई,,? क्या हमे सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ मिला? तो मेरा दावा है कि आपका जवाब नहीं होगा। उल्टे सरकार ने हमारे ऊपर पथ परिवहन सड़क सुरक्षा विधेयक 2019 एवं हिट एंड रन कानून बनाकर परिवहन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर दी है।तो अगर आप सरकार से अपने ऊपर किए गए जुल्म का बदला लेना चाहते हैं तो इस चुनाव से अच्छा अवसर फिर कभी नहीं मिलेगा। इसलिए आप सब एकजुट होकर अपने परिवार एवं ईष्ट मित्रों के साथ महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट कीजिए। इस सभा को CITU बिहार के अध्यक्ष गणेश शंकर सिंह ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *