विश्व आईवीएफ डे पर इन्दिरा आईवीएफ पटना में सेलिब्रेशन

पटना। विश्व आईवीएफ दिवस और एम्ब्रियोलॉजिस्ट डे के अवसर पर देश की सबसे बड़ी फर्टिलिटी चेन इन्दिरा आईवीएफ के पटना हॉस्पिटल में समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 300 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी इन्दिरा आईवीएफ के स्टाफ सदस्य भी शामिल थे। कार्यक्रम में मेदांता जयप्रभा हॉस्पिटल पटना के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रविशंकर सिंह, पीओजीएस अध्यक्ष डॉ. मीना सामंत और डिस्ट्रिक्ट सैनिक वेलफेयर ऑफिसर कर्नल संतोष कुमार त्रिपाठी, बिहार और पटना हॉस्पिटल के हेड, डॉ. दयानिधि कुमार ने आईवीएफ उपचार से लाभान्वित दंपतियों के साथ केक काटा और उन्हें उपहार स्वरूप प्रोटीन सप्लीमेंट और पौधे वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. सुनिता कुमारी, डॉ. रीना रानी, डॉ. प्रगति भारती, डॉ. पूजा शिंधे, डॉ. पुनित हंस, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. अनामिका, डॉ. फातिमा अनिस, डॉ. अनूजा मिश्रा और डॉ. रितिका प्रकाश ने लोगों से निःसंतानता की स्थिति में इंतजार करने के बजाय समय पर वैज्ञानिक उपचार की ओर कदम बढ़ाने की अपील की और सभी को आईवीएफ डे की बधाई दी।

मेदांता जयप्रभा हॉस्पिटल पटना के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रविशंकर सिंह ने कहा कि निःसंतानता के उपचार को लेकर देश में जागरूकता की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जाकर लोगों को निःसंतानता के कारण और उपचार विकल्पों के बारे में जानकारी देने के लिए वृहद स्तर पर अभियान की आवश्यकता है। दंपतियों को एक-दो साल तक प्रयास के बाद गर्भधारण नहीं होने पर डॉक्टर से बात करनी चाहिए। बिहार और पटना हॉस्पिटल के हेड, डॉ. दयानिधि ने बताया कि आईवीएफ की सफलता और पारदर्शिता में एम्ब्रियोलॉजिस्ट और लैब की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए आधुनिकतम और अधिक सफलता वाले उपकरणों को लैब में शामिल करना चाहिए और अनुभवी एम्ब्रियोलॉजिस्ट की नियुक्ति करनी चाहिए। इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के सभी हॉस्पिटल्स में समान उपचार प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। बिहार में इन्दिरा आईवीएफ के आगमन से उन दंपतियों को भी संतान सुख मिला है, जो उम्मीद छोड़ चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *