बिहटा। पटना जिले के बिहटा अंचल अंतर्गत, समसारा के सतीश कुमार के पुत्र जयशन कृष्णा जेईई मेन्स क्वालिफाई कर आई आई टी के लिये चयनित हो गये हैं। इनका ऑल इंडिया जेईई मेन्स में रैंक-663 है।
इन्होंने पटना के संत माईकल स्कूल से दसवीं की परीक्षा में 97% एवं बारहवीं में 94% अंक प्राप्त किये हैं।
इनकी इस उपलब्धि के साथ ये समसारा के तीसरे आईआईटीएन हो जाएँगे।
इसके पहले हक फराजुल
पुत्र, जनाब हक सहामुल आई आई टी/खड़गपुर के लिए 2020 में चयनित हुए हैं। वहीं आनन्द पुत्र,श्री कामेश्वर वर्मा आईआईटी दिल्ली के लिए 2020 में चयनित हुए।
इस मौके पर बधाई देने वालों में मुखिया श्रीमती दीक्षा प्रियदर्शी, काशीनाथ वर्मा, रामप्रवेश वर्मा,मथुरा वर्मा,पूर्व मुखिया दामोदर वर्मा,कामेश्वर वर्मा, रंजन वर्मा,स्टेशन प्रबंधक/अखिलेश कुमार,तनबीरूल हक, शंकर वर्मा,सत्येन्द्र वर्मा, कंचन, ई. उपेन्द्र,ई.पारस, फैजुल हक,केशव प्रसाद, अंशु,कवि कुशवाहा,बिजय नारायण सिंह,मिन्टू, राजा वर्मा,रोहित कुशवाहा,मणि सहित अन्य शामिल हैं।