पटना। लायंस क्लब ऑफ पटना ग्रैंड की वार्षिक बैठक संपन्न हुई, जिसमें नए लायन वर्ष 2024 – 25 के लिए सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। लायन ई. रामजी सिंह अध्यक्ष, लायन ज्ञानेश्वर नारायण उपाध्यक्ष, लायन रजनीश कुमार सचिव तथा लायन रवींद्र कुमार लाल बतौर कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
लायन रजनीश कुमार को डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डिजास्टर रिलीफ बनाया गया है,
जिसके लिए क्लब सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट 322 ई को अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। क्लब की तरफ से कमजोर वर्ग की सहायता के लिए हीलिंग हैण्ड प्रोजेक्ट की शुरुआत की भी घोषणा हुई जिसका चेयरपर्सन लायन नवनीत कुमार को बनाया गया।
सभी नए पदाधिकारियों का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होगा। क्लब अध्यक्ष लायन एडवोकेट संजय कुमार पांडेय ने बैठक की अध्यक्षता की और सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।