पटना: बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के द्वारा आज पटना जीपीओ में एक नया आयुर्वेदिक चिकित्सीय केंद्र (लर्निंग कैंप) का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा, “यह चिकित्सा केंद्र डाक विभाग के कर्मचारियों, उनके परिवारों एवं पटना जीपीओ के ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन होगा। यहाँ उन्हें न केवल चिकित्सीय देखभाल और परामर्श प्रदान किया जाएगा, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में भी शिक्षित किया जाएगा।” यह केंद्र कर्मचारियों को नियमित स्वास्थ्य जाँच और दवा वितरण जैसी सेवाएं प्रदान करेगा। श्री कुमार ने इस चिकित्सा केंद्र की सराहना की और चिकित्सा संचालक मिथिलेश्वर नाथ की सराहना करते हुए कहा कि कर्मचारियों को इससे बड़ा लाभ होगा क्योंकि वे अब अपने कार्यस्थल पर ही स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
यह केंद्र पटना जीपीओ में प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 03:00 बजे से 05:00 तक अपनी सेवा देगा एवं प्रत्येक शनिवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, डाक संस्कृति केंद्र, आर. ब्लाक, पटना में दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा ।
इस कार्यक्रम में पवन कुमार, डाक निदेशक,राजदेव प्रसाद, मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ, अनिल कुमार, उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), पटना जीपीओ, श्रीमती कुमारी सरिता, उप मुख्य डाकपाल (मेल एवं खजाना),प्रणव मोहन, डाक निरीक्षक (जन शिकायत) पटना जीपीओ सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस मौके पर पटना जीपीओ के सभी कर्मचारी उपस्थित थे, सभी अत्यंत उत्साहित थे एवं इस नई पहल की सराहना की और इसे विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।