दानापुर। रेलवे अधिकारी के पुत्र आरूष ने बारहवीं के परीक्षा में 94.8% अंक लाकर शानदार प्रदर्शन किया है;वहीं आरूष जेईई मेन-2024 में 99.98 पर्सेंटाईल लाकर,ऑल इंडिया रैंक-345 हासिल किया है,
इनके पिता आशीष कुमार आर्य,भारतीय रेल सेवा 2001 बैच के अधिकारी है,वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर इरकाॅन पटना में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।आरूष की छोटी बहन अद्विता आर्य संत माईकल स्कूल की दसवीं की छात्रा है,अपने भैया की सफलता से प्रेरित होकर नीट की तैयारी करना चाहती है।