पटना। जीनियस फ्यूचर पब्लिक स्कूल एवं एस एस कोचिंग सेंटर की छात्रा अंशु ने अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर वहीं 17वीं ऑर्निस विश्व स्तर चैम्पियन शिप 2023-24 में चयनित होकर मधुवन कालोनी, जगतपुरा, रामकृष्णा नगर, गया, नालंदा, पटना और अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है।
शहर के जीनियस फ्यूचर पब्लिक स्कूल” की सोलह वर्षीय छात्रा अंशु ने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर अपने परिवार,विद्यालय,माता-पिता एवं प्रशिक्षक का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। अंशु की माता रेखा सिन्हा व पिता संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इससे पूर्व अंशु ने पटना, दिल्ली, मंडला, गुवाहाटी मदुरै,फिलीपींस, नेपाल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट कर व जीत हासिल कर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई एवं उसमें सफलता हासिल की है।
खुशी के इस अवसर पर विद्यालय के द्वारा अंशु एवं उनके माता-पिता को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ अंशु का अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान है जिसमें जुडो,कराटे, ऑर्निस,गटका, फ्लाइंग किक,बुशू,कुंगफू, लाठी,योगमुडो इत्यादि शामिल है।