पीएम मोदी के दिए गए दिव्यांग शब्द ने समाज के लोगों की सोच बदली है: आयुक्त

दिव्य कला मेला सूरत का पांचवां दिन

सूरत। दिव्य कला मेला आयोजन के पांचवे दिन सूरत के एसएमसी पार्टी प्लॉट आठवां लाइन्स में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित दिव्य कला मेला के पांचवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वी.जे राजपूत (आईएएस), विकलांग आयुक्त एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। वहीं दिल्ली से इस मेले में आए कई कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां हुई।

इस मौके पर दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग सूरत के आयुक्त वी जे राजपूत ने कहा कि प्रधान मंत्री जी ने जो सपना इन दिव्यांगजनो के लिये संजोए हैं वो वाकई में सच हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दिए गए दिव्यांग शब्द ने समाज के लोगों की सोच बदली है। उन्होंने कहा कि आज दिव्यांग समाज के मुख्य धारा से जुड़ गया है। केंद्र सरकार ने विशेष रूप से दिव्यांगजनों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं तैयार की और इसी के तहत इस मेले का आयोजन सूरत में किया गया है। दिव्य कला मेले में सुबह से शाम तक दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी जो दिव्यांगों के द्वारा बनाए हस्तशिल्प एवं कई उद्योग की चीजे देख तारीफ कर रहे थे। यह एक अवसर होगा सभी ‘स्थानीय के लिए मुखर‘ होंगे और दिव्यांग कारीगरों द्वारा उनके अतिरिक्त दृढ़ संकल्प के साथ बनाए गए उत्पादों को देखा/खरीदा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *