भव्य शोभा यात्रा से हुआ साईं शिव कृपा मन्दिर के पच्चीसवें रजत जयन्ती महोत्सव का आगाज

हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा किए गए जय साईं राम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा वातावरण

पटना। श्री साईं शिव कृपा मन्दिर, कंकड़बाग में साईं बाबा की प्राण-प्रतिष्ठा के पच्चीसवें वर्ष के अवसर पर त्रिदिवसीय रजत जयन्ती महोत्सव की शुरुआत भव्य साईं शोभा यात्रा से की गयीI घोड़े, ऊँट, ढोल नगाड़े एवं बैण्ड बाजा एवं म्यूजिकल ऑर्केस्ट्रा के साथ शोभा यात्रा में हजारो की संख्या में उपस्थित युवतियों एवं महिलाओं ने जमकर जय साईं राम के नारे लगाए एवं जयघोष किया। युवाओं की टोली ‘शिर्डी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली’, ‘गली गली में गूंजे हर पल बाबा तेरा एक नाम’, ‘लेके चलो पालकी शिर्डी के नाथ की’ , ‘साईं तेरे चरणों में दे दी पतवार’ इत्यादि धूनों पर नाच-गा कर तथा जय साईं राम एवं ॐ साईं राम का जयघोष कर माहौल को भक्तिमय बना रहे थे।

शोभा यात्रा साईं मन्दिर से निकल कर शालीमार मोड़,कॉलोनी मोड़ से चिरैयाटांड ओवरब्रिज़ होते हुए एक्जीबिशन रोड चौराहा से डाकबंगला चौराहा होते हुए महावीर मन्दिर, पटना जंक्शन तक गयी तथा उसके बाद स्टेशन रोड होते हुए वापस साईं मन्दिर लौटी। श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति के सचिव राजेश कुमार डब्लू ने कहा कि बिहार के इस पहले साईं मन्दिर की स्थापना के पच्चीस वर्ष पुरे हो चुके हैं। इसी अवसर पर त्रिदिवसीय भव्य रजत जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया है जिसके प्रथम दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी है I यह आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ सभी न्यासियों,साईं सेवा दल के सदस्यों एवं साईं भक्तों के सहयोग से संपन्न कराया जा रहा है।उक्त अवसर पर उपस्थित श्री सांई शिव कृपा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति, पटना उच्च न्यायालय राधा मोहन प्रसाद ने पच्चीसवें रजत जयन्ती महोत्सव के पावन अवसर पर सभी साईं भक्तो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
शोभा यात्रा में साईं शिव कृपा मन्दिर के संस्थापक अध्यक्ष, निर्माणकर्ता एवं जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व न्यासी शिव कुमार शर्मा,शशिधर झा,बिरेन्द्र कुमार,दीपक अभिषेक, पूर्व न्यासी एवं मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू,के.के. कश्यप,न्यास समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा सहित न्यास के सदस्य संजय कुमार रजक,डॉ. चंचला कुमारी,डॉ सहजानन्द सिंह,अखिलेश सिंह, रतन कुमार सिन्हा, कुमार नीरज, विनीता कुमारी, मधुप मणि पिक्कू, शैलेश कुमार बंटी, सौरभ जयपुरियार, बलिराम जी,वीणा जी,सबिता कुमारी,माधवी सिंह,प्रिया राजपूत,धीरज कुमार,चंद्रप्रकाश, करण कुमार,मनोज कुमार, संजय कुमार, रणधीर कुमार राय, आशीष कुमार, मन्दिर के प्रधान पुजारी विवेकानंद पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष भक्तों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूर्व न्यासी एवं मीडिया प्रभारी अतुल आनन्द सन्नू ने बताया कि शनिवार को महोत्सव के दुसरे दिन न्यास द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें तीस से चालीस हजार लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे। 28 जुलाई को मुंबई से प्रख्यात साईं भजन गायक शैलेन्द्र भारती अपनी मंडली सहित भजन संध्या में शिरकत कर भजनों की सरिता बहायेंगे।भजन के पश्चात आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *