स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स का खुलेगा तीसरा ब्रांच

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK – डेस्क)| राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा में स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट का तीसरा ब्रांच 29 नवंबर को खुलने जा रहा है. स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट के डायरेक्टर सेनसई हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि हमें इस बात की बेहद खुशी हो रही है कि स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट का तीसरा ब्रांच 29 नवंबर को खुलने जा रहा है. हमारे दो ब्रांच मीठापुर और हनुमाननगर में भी है.

महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता

उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. आज के समय में महिलायें हर क्षेत्र में काम कर रही है. शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा हो या फिर राजनीति महिलायें किसी मायने में किसी से कम नहीं हैं. महिलायें घर से बाहर निकलकर अपने कर्मस्थल की ओर प्रशस्त होती है. कई बार उन्हें दूरदराज इलाकों में काम के लिये जाना होता है और कई बार वह देर रात घर लौटती है. ऐसे में उन्हें सुरक्षा की जरूरत होती है. महिलाओं को सुरक्षा के दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एडमिशन के समय उनका रजिस्ट्रेशन शुल्क माफ किया जायेगा.  वंचित समाज के बच्चों को तीन माह तक नि.शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह ऑफर सीमित समय के लिये है. अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नं 7004135400 और 9576969165 पर संपर्क
किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इंस्टीच्यूट से प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग इसे कैरियर के रूप में भी बना सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *