खगौल। रेलवे कॉलोनी से सटे द्वारिकापुरी कॉलोनी मेंं मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देख फॉगिंग एवं दवा छिड़काव को लेकर लोगों ने नगर परिषद खगौल के अध्यक्ष सुजीत कुमार से मदद की गुहार लगाई।
लोगों की बात को गंभीरता से लेते हुए नगर अध्यक्ष ने अपने सिनेट्री इन्स्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल को लखनी बिगहा पंचायत में पड़ने वाले क्षेत्र द्वारिकापुरी में फॉगिंग मशीन के साथ भेजा। सोमवार को द्वारिकापुरी रोड नंबर, 3,4 एवं 5 में फॉगिंग कराई गई। नप के इस प्रयास से लोगों को मच्छरों के प्रकोप से थोड़ी राहत मिली है। वहीं सिनेट्री इन्स्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार को वह एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव करने के लिए अपनी टीम भेज देंगे। उनकी तरफ से पंचायत के लोगों को जो मदद चाहिए वह किया जाएगा। वहीं लोगों ने बताया कि स्थानीय जन प्रतिनिधी बताते है कि लखनीबिगहा पंचायत में मच्छर भगाने का फिलहाल कोई साधन उपलब्ध नहीं है। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप व बीमार होते लोगों को देख वहां के लोगों ने खगौल नगर परिषद के अध्यक्ष से फॉगिंग करवाने के लिए मदद मांगी थी।