रिलायबल इंडिया ने 105 लोगों को पाटलिपुत्र सम्मान से सम्मानित किया

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)| सामाजिक संस्था रिलायबल इंडिया के सौजन्य से समाज में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये 105 लोगों को पाटलिपुत्र सम्मान से सम्मानित किया गया है.

राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित शिवी कम्युनिटी हॉल में पाटलिपुत्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मोबिल कंपनी सेभकोल प्रस्तुत पाटलिपुत्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य पूर्व राज्यसभा सांसद ब्रहमदेव पासवान, सिटीजन केयर के एमडी चंदन कुमार सेभकोल की एमडी प्रियंका सिंह और सुधांशु कुमार , समाजसेविका श्रीमती मधु मंजरी, आप्त सचिव शशांक शेखर सिन्हा, ए.एन कॉलेज के प्रिंसिपल एसपीशाही, अभिनेत्री आरती ओलविया (ब्रांड अमबेडसर सेभकोल), अंशुल होम के डायरेक्टर राहुल सिंह, नृत्यांगन हॉबी सेंटर की डायरेक्टर मौसम शर्मा और जेनिथ कामर्स एकाडेमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह मौजूद थे.

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी. इसके बाद आगतुंक अतिथियों को फूल-बुके देकर सम्मानित किया गया. रिलायबल इंडिया के एमडी श्री विनय पाठक ने बताया कि बिहार में अलग-अलग क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर देश को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं. उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये पाटलिपुत्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 105 लोगों को सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की ओर से वैसे लोगों को सम्मानित किया गया हैं जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुये अपनी सशक्त पहचान बनायी है. इनमें हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं.

सम्मानित किये जाने वाले लोगों में कलाकार,फैशन डिजाइनर , मॉडल , कवि ,लेखक ,पत्रकार ,समाज सेवक ,डॉक्टर ,शिक्षक और खिलाड़ी समेत सभी वर्गो के लोग शामिल हैं. मंच का सफल संचालन चंदन मिश्रा और राजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *