संकल्प स्मरण दिवस पर विचार-गोष्ठी का आयोजन

पटना। भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत की ओर से पटना के मीठापुर स्थित के पी सरकार रोड राधाकृष्ण भवन के प्रथम तल पर डॉ मिथिलेश कुमार प्रांत अध्यक्ष की अध्यक्षता में संकल्प स्मरण दिवस पर विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार-गोष्ठी में मुख्य अतिथि मंच के राष्ट्रीय मंत्री शिवाकांत तिवारी,विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान पार्षद बालेश्वर सिंह भारती, पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे।
मंच संचालन करते हुए प्रांत महामंत्री डॉ मुकेश कुमार ओझा ने संकल्प स्मरण दिवस पर विषय प्रवेश कराया।अतिथियों का पुष्पाहार एवं अंगवस्त्र से शमशेर बहादुर सिंह एवं महिला उपाध्यक्ष अनीता सिंह द्वारा किया गया।
संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मंच के मार्गदर्शक डॉ इन्द्रेश कुमारजी,राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के दिशा निर्देश में चल रहे भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रति वर्ष संकल्प दिवस सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनाता है।
ज्ञातव्य है कि१९६२ चीन-भारत युद्ध में विश्वासघाती चीन द्वारा कब्जाई गयी भारत की भूमि को वापस लाने हेतु पण्डित नेहरु की अध्यक्षता में भारत के दोनों सदनों में एक प्रस्ताव पारित किया गया था।मंच इसी को स्मरण कर सरकार को अवगत कराता है।इस गोष्ठी में प्रमुख लोंगों में मनीष झा, सभापति राय,कृष्ण कु गुप्ता,आलोक सिन्हा,पाना सिंह,मो नूर आलम, रामबाबू सिंह पारसनाथ,मनीष कुमार, सोनु कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *