नीट में मोशन के होनहारों को मिली शानदार कामयाबी

पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट (नीट-यूजी) -2024 के नतीजों में मोशन एजुकेशन के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर शानदार कामयाबी हासिल की है। मोशन के स्टूडेंट तथागत अवतार ने परफेक्ट स्कोर 720 में से 720 अंक प्राप्त कर अपनी केटेगिरी में आल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है। इसके अलावा मोशन के विद्यार्थियों ने पहली सौ रैंक में 6 और एक हजार में 32 रैंक हासिल की है।

मोशन एजुकेशन के डायरेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि मोशन के स्टूडेंट प्रत्यूष मालव ने आल इंडिया रैंक 51, प्रियांश चित्तोड़ा ने 56, द्रोण जैन ने 63, मंथन बजाज ने 82 और प्रथम बुधवार ने आल इंडिया 98 वीं रैंक हासिल की। टॉप हजार में मोशन के 32 स्टूडेट्स रहे। इसके अलावा एसटी-एससी की टॉप एक हजार रैंक में भी मोशन के आठ विद्यार्थी हैं। राहुल कुमार ने बताया कि इस बार देश में 24 लाख 6 हजार 79 विद्यार्थियों ने नीट एग्जाम दिया था। इसमें से 13 लाख 16 हजार 268 ने यह एग्जाम क्वालिफाई किया। इस प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर 54.70 फीसदी विद्यार्थियों ने नीट क्वालिफाई की। दूसरी ओर मोशन के 8 हजार 253 में से 7 हजार 612 यानी 92.23 फीसदी स्टूडेंट्स ने नीट एग्जाम क्वालिफाई किया है। यह नेशनल एवरेज से बहुत अधिक है। मोशन के जी.एम. रविश सिद्दीकी, ऑपरेशन हेड अभिषेक झा भगत एवं अन्य सभी ने पटना स्थित कैम्पस में सफलता का जश्न ने मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान में खुशी का माहौल रहा। वक्ताओं ने कहा कि देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के परिणाम में मोशन के सितारों ने जोरदार चमक बिखेरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *