मनाकिब-ए-मखदूम-ए-जहाँ पुस्तक का विमोचन

फुलवारी शरीफ। लेखक सैयद ओवैस अहमद फ़िरदौसी मिसबाही की पुस्तक “मनाकिब-ए- मखदूम-ए-जहाँ” का विमोचन उस्मान नगर, नोहसा, फुलवारी शरीफ में किया गया। यह पुस्तक कविता की तरह उर्दू में लिखी गयी है। इस पुस्तक में हज़रत ईमाम शेख सरफुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैहे के जन्म से लेकर मृत्यु के बीच का जिक्र है। किस तरह से वे ज़िन्दगी को जिये और उनकी शिक्षा-दीक्षा एवं जन्म और मृत्यु कहाँ हुई इत्यादि के बारे में इस पुस्तक में बारीकी (तफसील) से लिखा गया है। इस पुस्तक को पढ़ने से मनेरी साहेब की जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिलेगी और आपकी जिंदगी में बड़ा फर्क और बदलाव नजर आएगा। किताब के लिए इस मोबाइल नंबर 9852383839 पर संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में काफी लोग पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद शाह मुनीरुद्दीन अहमद अशरफी ने की। कार्यक्रम में कारी सूफ़ी ज़ाकिर हुसैन अशरफी, कारी ज़रार अहमद, मौलाना मुराद अली, हाफ़िज़ नासिरउद्दीन शाहबान, कारी खुर्शीद फ़िरदौसी, मौलाना तौफ़ीक़ अहमद अज़हरी, मौलाना राशिद हुसैन मिसबाही, मौलाना मोहिबुल्लाह मिसबाही ने तक़रीर की और नात शरीफ पढ़ा।

इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *