बालिगा स्कूल में शिक्षिका फिज्जा आफरीन के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन 

विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा: प्रधानाध्यापक मोहन पासवान

उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर इनके मार्गदर्शन की हमें अपेक्षा रहेगी: नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार

खगौल। शनिवार को बालिगा मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिक्षिका फिज्जा आफरीन के सेवानिवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य मोहन कुमार पासवान,नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार एवं प्रबंध कारिणी सदस्य चंदू प्रिंस द्वारा फूलों का गुलदस्ता,उपहार व पेंटिंग देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले शिक्षक मो. अकरम अहमद ने बताया कि इनका 21 साल का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है। इस मौके पर शिक्षक- शिक्षिकाओं, छात्रों, शिक्षा समिति के सदस्य एवं अतिथियों ने सेवा निवृत्त शिक्षिका का पुष्प माला से स्वागत किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षिका के कार्यकाल पर प्रकाश डाला और बताया कि अपने निरंतर शैक्षणिक दायित्व का निर्वहन करते हुए वे सेवानिवृत हुई है।बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रही हैं।

मौके पर प्रधानाध्यापक मोहन पासवान ने कहा कि सेवानिवृत फिज्जा आफरीन बहुमुखी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व की धनी हैं। उन्होंने कहा कि मृदुभाषी व्यवहार के साथ लोगों के बीच अपनी सादगी पूर्ण जीवन की एक अलग पहचान उन्होंने बनाई है। उनका उच्च एवं आदर्श विचार तथा मैत्रीपूर्ण व्यवहार लोगों को प्रभावित करता रहा है।
सेवानिवृत्त शिक्षिका फिज़्ज़ा आफरीन ने भी अपने कार्यकाल के बिताए पलों को स्मरण करते हुए कहा कि यह पल मेरे लिए अमूल्य है। बच्चों और शिक्षकों के बीच बिताए पल मुझे जीवन पर्यंत याद रहेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके सेवाकाल की चर्चा करते हुए उन्हें सम्मानित किया। मौके पर बालिगा हाई स्कूल की प्रभारी प्राचार्य मेहरे दरख्शां, सुनील कुमार सिंह प्रधानाध्यापक नगरपालिका मध्य विद्यालय, शिक्षिका आरती कुमारी,विनीता कुमारी, घनश्याम मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार शर्मा,आभा कुमारी,रीता कुमारी, उ.म.विद्यालय जमालुद्दीन चक के प्रकाश कुमार,मधु कुमारी, ममता कुमारी,धर्मेंद्र कुमार,लाल कृष्ण कुमार, प्रबंध कारिणी सदस्य चंदू प्रिंस,मोनाज अहमद,नौशाद अहमद,संगीत शिक्षक संतोष जी,समाज सेवी लक्ष्मी पासवान सहित अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *