बीमार हुए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

श्रेया की रिपोर्ट

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान बीमार हो गए हैं। उन्‍होंने कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखते ही खुद को आइसोलेट भी कर लिया है और खुद की आरटी-पीसीआर जांच भी करा ली है। हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। तब तक उन्‍होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को सावधान रहने और जांच कराने की सलाह दी है।

इधर, बिहार में ही सिवान जिले के बड़हरिया से राजद के विधायक बच्‍चा पांडेय के भाई धनंजय पांडेय की मौत कोरोना संक्रमण के कारण होने की खबर मिल रही है। धनंजय भाजपा के विधान पार्षद टुन्‍ना पांडेय के भी भाई हैं। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे।

आपको बता दें की, चिराग पासवान अभी दिल्‍ली में हैं। उन्‍होंने सोमवार की सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि उन्हें कोरोना के लक्षण जैसे बुखार और सर दर्द जैसे ही महसूस हुआ उन्होंने अपना आरटी -पीसीआर जांच के लिए सैंपल दे दिया। उन्‍होंने लिखा है कि कोरोना के लक्षण आने पर इसे बिल्‍कुल नजरअंदाज नहीं करें। तुरंत अपनी जांच कराएं और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होते ही इलाज भी शुरू करा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *