28- 29 मार्च के देशव्यापी हड़ताल में रेल नीर प्लांट के मजदूर होंगे शामिल

PATNA : BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क|

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म वर्कर्स यूनियन रेल नीर प्लांट दानापुर का दूसरा सम्मेलन गुड्डू कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन सीटू बिहार के महासचिव गणेश शंकर सिंह ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सीटू इस सम्मेलन को विधिवत मान्यता देता है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म वर्कर्स यूनियन के महासचिव राज कुमार झा ने कहा कि प्लांट के स्थापना काल से ही कार्यरत मजदूरों का इन दिनों आर्थिक शोषण किया जा रहा है। श्रम कानून को भी यहां सही से लागू नहीं किया जा रहा है। जिससे मजदूरों में आक्रोश है। सम्मेलन यह निर्णय लेता है कि ठेकेदार द्वारा जिन लोगों को कम पेमेंट दिया गया है, अविलंब
उनकी शेष राशि भुगतान करे। अन्यथा मजदूरों के आक्रोश में बढ़ोतरी होगी। ‌ मजदूरों ने नारा लगाया कि लड़ कर लेंगे पाई पाई ।


राष्ट्रव्यापी होने वाले कन्वेंशन में भाग लेने के लिए प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए नए अध्यक्ष महासचिव को जिम्मा सौंपा गया। श्री झा ने कहा कि 28- 29 मार्च 2022 को दो दिवसीय हड़ताल होगा उस दिन प्लांट बंद रहेगा। सम्मेलन को शंकर शाह सचिव सीटू ने संबोधित किया। सम्मेलन के अंत में एक कमेटी का निर्माण किया गया जो अगले सत्र तक काम करेगा। जिसके अध्यक्ष गुड्डू कुमार, महासचिव अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार के अलावे 6 सदस्यीय कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।28 एवं 29 मार्च को होने वाले देशव्यापी हड़ताल में रेल नीर प्लांट के तमाम मजदूर शामिल होंगे।नारों के साथ सम्मेलन को समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *