उद्यमिता के क्षेत्र में बिहार की महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं : नितिन नवीन

– तीन दिवसीय उद्यमी मेला का शुभारंभ, राज्य की महिला उद्यमियों ने लगाया अपना स्टॉल

पटना: डब्लूइसीएस एसोसिएशन द्वारा स्थापना दिवस सह तीन दिवसीय उधमी मेला का शुभारंभ कुर्जी स्थित ब्रज किशोर स्मारक भवन में किया गया। इस मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार सरकार नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, विशिष्ट अतिथि जीएम, सिडबी डॉ. अनुभा प्रसाद, खादी ग्राम उद्योग निदेशक डॉ. हनीफ मेवाती, एमएसएमई के संयुक्त निदेशक सी एस एस राव, डॉ. चेतना प्रीति, कामना झा, डब्लूइसीएस एसोसिएशन की अध्यक्ष कल्पना कुमारी, उपाध्यक्ष रुमा वर्मा, सचिव ममता कुमारी सहित अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद राज्य भर के कॉलेजों से हुए बेस्ट बिजनेस आइडिया पिचिंग में हरित हिमांशु, पीयूष कुमार व अनुष्का को क्रमशः 11,000, 5000 एवं 3000 रुपये का चेक प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में आगत अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि उधमिता के क्षेत्र में बिहार की महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं। मेरा मानना है की महिलाओं में उद्यमिता के गुण उनके शुरुआती जीवन से ही होते हैं तभी वो घर और व्यापार दोनों अच्छे से संभाल पाती है। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए डब्लूइसीएस एसोसिएशन की टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से उद्यमी महिलाओं को बाजार मिलता है जिससे वो अपने सामान को प्रदर्शित कर सके और बेच सके। अगर महिलाएं आगे बढ़ेंगी तो निश्चित तौर पर घर, समाज, राज्य और देश का विकास होगा। अपने संबोधन में डब्लूइसीएस एसोसिएशन की अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने कहा कि आज हम सफलतापूर्वक अपना छठा स्थापना दिवस समारोह मना रहे हैं। हमें खुशी है कि अब तक पूरे बिहार से 9000 से अधिक महिलाएं हमारे साथ जुड़ चुकी हैं और उधमिता के क्षेत्र में काम कर दूसरों को प्रेरित कर रही हैं। वहीं उपाध्यक्ष रुमा वर्मा व सचिव ममता कुमारी ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेला में पूरे बिहार से महिला उद्यमियों द्वारा करीब 100 स्टॉल्स लगाए गए हैं जिनमें ड्रेस मटेरियल्स, ज्वेलरी, सत्तू, पापड़, अचार, मखाना, मिथिला पेंटिंग, टिकुली व सिक्की आर्ट के आइटम्स, थ्री डी प्रिंटेड आइटम्स, होम डेकॉर सहित अन्य उत्पादों के स्टॉल्स शामिल हैं। आज के कार्यक्रम के अंतर्गत एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे युवा उद्यमी योजना व सखी उद्यमी योजना को लेकर चर्चा हुई जिसमें महिलाओं को इन उद्यमी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। जबकि डब्लूइसीएस मेंटर कामना झा ने बताया कि 9 सितम्बर से 11 सितम्बर तक आयोजित यह कार्यक्रम उद्यमिता के क्षेत्र में रूचि रखने वाली महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित होगा। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें महिलाओं की भागीदारी रही। विदित हो कि कार्यक्रम के दूसरे दिन 10 सितम्बर को महिलाओं को उद्यमिता से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। मौके पर एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष माला गुप्ता, उपाध्यक्ष इला मित्तल, अंजना झा, सह सचिव सुशीला प्रसाद, प्रीति सिंह व सह कोषाध्यक्ष इस्वीजा सहित संस्था से जुड़ी सभी सदस्य मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *