खगौल। अनुकंपा पर नौकरी पाने के लालच में पत्नी नेहा ने अपने पति की हत्या करवा दी। इसके लिए महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्लानिंग की फिर एक लाख रुपये में शूटर हायर कर अपने पति को मरवा दिया। इस पूरे मामले का खुलासा दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने मंगलवार को खगौल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में किया। एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि भवन निर्माण विभाग के क्लर्क पप्पू कुमार (30 वर्ष) की शादी नेहा कुमारी (24 वर्ष) के साथ 2022 में हुई थी। शादी के 2 साल पहले से ही नेहा का उसके प्रेमी राजन कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शादी के बाद भी लगातार जारी था। एएसपी के मुताबिक पप्पू अक्सर इसका विरोध करता था। पप्पू के विरोध के चलते ही नेहा और राजन ने उसकी हत्या की साजिश रची। दोनों ने शूटर को एक लाख में तैयार किया। नेहा की प्लानिंग थी कि हत्या के बाद उसे अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिल जाएगी और वह और उसका प्रेमी दोनों एक साथ रहने लगेंगे।
पिछले 5 दिसंबर को पटना के खगौल में भवन निर्माण विभाग में पदस्थापित कनीय लिपिक पप्पू कुमार की गोली मार का हत्या कर दी गई थी। मृतक की बहन संगीता कुमारी ने पुलिस में दर्ज अपने बयान में अपनी भाभी नेहा कुमारी पर शक जाहिर किया था। संगीता के बयान पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तब सारे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी नेहा अपने प्रेमी राजन के साथ शादी के 2 साल पहले से ही संपर्क में थी। शादी के बाद भी वह राजन के संपर्क में रहती थी। नेहा कुमारी ने राजन के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। राजन ने अपने दो दोस्तों की मदद से दो शूटर्स को हायर किया। इसके बाद 5 दिसंबर को खगौल थाना क्षेत्र के दल्लूचक चरघरवा मोड़ के पास उसकी हत्या कर दी गई। एएसपी ने बताया कि अभी शूटर को 65 हजार रुपए दिए गए हैं। बाकी के रुपए हत्या के बाद देने की बात कही गई थी।
एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पप्पू की हत्या के बाद राजन दूसरे राज्यों में घूम रहा था। टेक्निकल टीम की जांच और कॉल डिटेल्स को ट्रैक करने के बाद टीम को सफलता मिली। दो दिन पहले राजन का लोकेशन पटना के मेहंदीगंज थाना स्थित उसके घर के पास दिख रहा था। इसके बाद छापेमारी कर राजन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं प्रेमिका नेहा कुमारी को दल्लूचक से गिरफ्तार किया गया। हत्या में शामिल शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।