सवर्णों को भी ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत आयु सीमा में छूट दी जाए: रौशन शर्मा

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK-DESK)

पटना। जन अधिकार पार्टी सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव रौशन शर्मा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार में सवर्णों के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं। क्योंकि वे चाहते हैं कि सवर्ण लोग सिर्फ उनकी पार्टी में सवर्ण प्रकोष्ठ के नाम पर झंडा ढ़ोये।

अगर ऐसा नहीं होता तो विधानसभा में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत आयु सीमा में छूट पर जब प्रश्न किया गया कि अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी ईडब्ल्यूएस कोटे के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी जाए तो उनकी सरकार ने सीधा नकारते हुए कह दिया कि बिहार मे ऐसा नही होगा।

 

जन अधिकार पार्टी यह जानना चाहती है कि नीतीश कुमार बिहार के सभी सवर्ण समुदायों के साथ कब तक ऐसा अन्याय करते रहेंगे। जन अधिकार पार्टी हमेशा से पक्षधर रही है कि गरीब किसी भी जाति के लोग हो उनको आरक्षण एवं सारी सुविधाएं सरकार के द्वारा मिलना चाहिए।

अगर नीतीश कुमार ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत सरकारी नौकरी में पांच वर्ष की छूट देने का प्रावधान नहीं बनाते हैं तो जन अधिकार पार्टी सड़क पर उतर कर बड़े लेवल पर आंदोलन करेगी और सरकार को ऐसा नियम बनाने पर विवश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *