जमुई जिला के उमेश शर्मा ने बालवाड़ी केंद्र के बैनर तले ₹10000 का सहयोग राशि वितरण किया

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK – DESK)

जमुई जिला के उमेश शर्मा ने बालवाड़ी केंद्र के बैनर तले ₹10000 का सहयोग राशि वितरण किया सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर के संस्थापक उमेश शर्मा ने नालंदा जिला के रहने वाले दिनेश सिंह यादव के पुत्री खुशबू कुमारी के विवाह कार्यक्रम में ₹10000 रूपए नगद सहयोग राशि किया वही बालवाड़ी केंद्र के संस्थापक उमेश शर्मा ने बताया कि जिस तरह से गरीब शोषित वंचित बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रही है

उसी बीच दिनेश सिंह यादव की पुत्री खुसबू कुमारी का शादी का आमंत्रण कार्ड मुझे प्राप्त हुआ जिनका शादी 11 -12- 2021 को है तो मैंने जांच पड़ताल के दरमियान पाया कि इनकी स्थिति दयनीय है

और जब मैंने खुशबू की मां से बात किया तो जानकारी के अनुसार मुझे पता चला की खुशबू की शादी राकेश कुमार के साथ तय हुई है लड़का का पिता का नाम स्वर्गीय योगेश्वर प्रसाद ग्राम किशनगंज ओलिक पुर पोस्ट बहरनम पुर धरौआ जिला पटना का रहने वाला है

जोकि बोलने में असमर्थ है सारी जांच पड़ताल करने के बाद मैंने खुशबू कुमारी की शादी के लिए ₹10000 सहयोग राशि देने का काम किया और जहां तक मेरे संस्थान सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्था बाल बड़ी केंद्र के तरफ से जब भी किसी तरह के जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच हमेशा साथ दिया हूं और साथ रहने का कार्य करूंगा। बाइट, बालवाड़ी केंद्र के संस्थापक उमेश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *