132 वीं जयंती पर कार्यक्रम कर डॉ अंबेडकर को दी गई पुष्पांजलि,निकली शोभायात्रा

खगौल। डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती शुक्रवार को खगौल में उल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर गाड़ीखाना स्थित डाकबंगला में शिक्षक मोहन पासवान एवं सौरभ कुमार द्वारा शोभायात्रा एवं आम सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम हुआ। संविधान की प्रस्तावना से सेक्युलर एवं सोशलिस्ट शब्द हटाने के खिलाफ, ईवीएम मशीन का प्रयोग कर लोकतंत्र को खत्म करने के षड्यंत्र के खिलाफ

डिमोनाइटेजेशन के नाम पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाए जाने के खिलाफ, बेरोजगारी एवं महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचाए जाने के खिलाफ,न‌ई शिक्षा नीति के खिलाफ, कालेजियम सिस्टम -देश भर में 45 ऐसे परिवार हैं जिनके नाते रिश्तेदार ही जज बनते आ रहे हैं इसके खिलाफ वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष शिक्षक मोहन पासवान के नेतृत्व में पुष्पांजलि एवं आमसभा का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इसमें राजद एम‌एलसी प्रो.रामबली चंद्रवंशी, चौहरमल मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार मांझी, खगौल नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार,नगर उपाध्यक्ष दीपक कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव,माली समाज अध्यक्ष मुन्ना मालाकार, अधिवक्ता सीडी यादव, वार्ड पार्षद सुजाता देवी,किरण देवी, पिंटू कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कन्हाई लाल पासवान, रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मी पासवान, यादव अभय सिन्हा, पत्रकार एवं लेखक प्रसिद्ध यादव, अम्बेडकर विचार मंच के ललन अंबेडकर, भानु पासवान, गोविंद कुमार, सतीश कुमार, विनोद कुमार केसरी, श्याम चंद्रवंशी, अंशु कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती अनीता पासवान, सुरेश यादव समेत कई लोग सम्मिलित हुए और डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। संविधान शिल्पकार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से दोपहर में अंबेडकर की शोभायात्रा निकाली गई। जो गाड़ीखाना से रवाना हुई।शोभायात्रा गाड़ीखाना से रवाना होकर मुस्तफापुर,नैनचक,दल्लूचक होते हुए वापस गाड़ीखाना डाक-बंगला पहुंचकर आम सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर कई वक्ताओं ने अंबेडकर की जीवनी एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रसिद्ध यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *