अपनी मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने किया प्रदर्शन

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

रविवार को ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के आवाहन पर पटना सहित पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन सह धरना का आयोजन किया गया।आंदोलन की सफलता पर परिवहन कर्मियों को राजकुमार झा की तरफ से बधाई दिया गया और आगे लड़ाई जारी रखने का आवाहन किया गया।

परिवहन वर्कर्स की मुख्य मांगे-
● ऑटो रिक्शा चालकों, ई रिक्शा चालकों सहित तमाम परिवहन मजदूरों को ₹5000 मासिक कोरोना अनुदान दिया जाए। जिसके लिए लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं।

● परिवहन मजदूरों को राशन कार्ड निर्गत किया जाए एवं उन्हें राशन मुहैया कराया जाए।

● फरवरी 2020 से सामान्य हालात होने तक रोड टैक्स,

● परमिट फीस, फिटनेस फीस माफ किया जाए, इंश्योरेंस में भी छूट दी जाए,

● पटना में लिए ग‌ए शुल्क एवं आधार कार्ड के आधार पर अंकित पता के अनुसार परमिट निर्गत किया जाए,

● पूर्व में दिए गए 17,000 आवेदन पर शीघ्र राशन कार्ड एवं अनुदान दिया जाए‌,

● एथिलीन या प्राइवेट ट्रेन तहसील पर अविलंब रोक लगाई जाए जिसके कारण ऑटो चालक आत्महत्या जैसे निर्णय पर उतारू हैं,

● 2020-21 के बीमा प्रीमियम पर भी रोक लगाई जाए।

पटना में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के बैनर तले एवं बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के नेतृत्व में गांधी मैदान, खगौल, फुलवारी, पटना जंक्शन, अगम कुंआ, गायघाट, मीठापुर, बैरिया में 12:00 से 2:00 बजे तक ऑटो रिक्शा का परिचालन बंद कर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। 2 घंटे तक ऑटो रिक्शा का परिचालन पटना में बंद रहा जो आवश्यक सेवा के अंतर्गत होता है।

फेडरेशन लगातार आंदोलन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराता रहा है लेकिन सरकार जो कम सुनती है, आज तक सुनने के लिए तैयार नहीं है। अब तो हमारी मांग को सत्ता में शामिल दल ने भी उठाना शुरू किया है। अगर सरकार हमारी बातों की अनसुनी करती है तो 20 जून से पूरे बिहार में पूर्ण आंदोलन किया जाएगा जिस से उत्पन्न समस्या की पूरी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *