डीजल, पेट्रोल, गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने किया अनोखा प्रदर्शन

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क) ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आवाह्न पर डीजल, पेट्रोल, गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी एवं बढ़ती महंगाई को लेकर आयोजित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन एवं एक दिवसीय चक्का जाम हड़ताल के राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आज कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, जहानाबाद, बेगूसराय, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, नालंदा, सिवान,छपरा में कहीं डीटीओ कार्यालय के समक्ष,कहीं चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राज कुमार झा के नेतृत्व में पटना में ऑटो चालको, ई रिक्शा चालकों के द्वारा अनोखा विरोध प्रदर्शन हुआ. जिसमें टमटम चालकों ने भी सहयोग किया. गांधी मैदान काली मंदिर ऑटो स्टैंड में दर्जनों ऑटो का अगला चक्का खोल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. टमटम पड़ाव गांधी मैदान से ऑटो रिक्शा को रस्सियों से बांधकर पटना जिला टमटम यूनियन के सचिव बिंदेश्वर प्रसाद ने टमटम का परिचालन किया.

इधर दर्जनों ऑटो रिक्शा में बांस बल्ला लगाकर प्रदर्शन कारगिल चौक पहुंचा. तीनों अनोखा प्रदर्शन कारगिल चौक पर पहुंच कर सभा में परिणत हो गया. सभा को संबोधित करते हुए राज कुमार झा ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, गैस के दामों में बढ़ोतरी एवं महंगाई के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन राज्यव्यापी जारी है और आगे भी जारी रहेगा. सीटू बिहार महासचिव गणेश शंकर सिंह ने कहा कि हमारा संगठन परिवहन मजदूरों के चल रहे आंदोलन का पुरजोर समर्थन करता है.

अरुण कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष सीटू बिहार ने परिवहन व्यवसाय पर हो रहे लगातार हमले एवं सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये एवं किसान आंदोलन पर विस्तार से चर्चा किया. पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष चुन्नू सिंह, महासचिव बिजली प्रसाद, देवेंद्र तिवारी, विजय नाथ राय, विजय कुमार, दीना प्रसाद, देवेंद्र यादव सहित दर्जनों नेताओं ने सभा को संबोधित किया. सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक मालिक, टमटम मजदूर, रिक्शा चालक, बस चालक, मिनी बस चालक मालिकों ने प्रदर्शन में भाग लिया.

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *