बिहार में फ‍िर से बदला मौसम का मिजाज, जानें क्‍या कह रहे हैं मौसम विज्ञानी

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK – DESK)

बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को पटना व आसपास के क्षेत्रों में आसमान साफ होने पर धूप निकली। वहीं, प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में आकाश में बादल छाए रहने के साथ बिजली चमकने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बने निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है, लेकिन चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र के आसपास बना है।

इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्व व मध्य बिहार में एक या दो जगहों पर मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका है। वहीं, कुछ जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है।

दरभंगा के बेनीबाद – 57
वाल्मीकिनगर के त्रिवेणी में – 55.2
डेहरी – 52.2
औरंगाबाद – 50
बक्सर के सिमरी – 42.4
सुपौल के बौसा – 41
(बारिश मिमी में)
शहर – अधिकतम तापमान

पटना – 31.8
गया – 31
भागलपुर – 33.5
मुजफ्फरपुर – 29.8

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *