खगौल। दानापुर रेल मंडल के सहायक उप निरीक्षक आर पी एफ कमलेश कुमार कमल के रेलवे लोको कॉलोनी आवास संख्या 157/बी से चोरों ने लाखों के कीमती सामान पर हाथ साफ किया है। कस्तूरबा गांधी स्कूल चौराहा पर स्थित मोकामा के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरपीएफ) में कार्यरत श्री कमल के आवास से चोरों ने सामने का ताला और कुंडी काटकर आलमारी से नगद 40 हजार के अलावा सोने का सीकरी, छः पीस अंगूठी,दो पीस कान का बाली,चार पीस चांदी का पायल आदि पर हाथ साफ किया है। श्री कमल ने बताया है हमलोग 11 मार्च को अपने परिवार के यहां शादी में गए हुए थे,इसी बीच चोरों ने मेरे आवास का ताला तोड़ कर चोरी किया है। इसकी जानकारी हमें स्थानीय परिचित के लोगों ने फोन पर दिया था। इस संबंध में स्थानीय खगौल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। कॉलोनी के बीच चौराहा पर स्थित आरपीएफ के घर में चोरी की घटना से स्थानीय रेलवे कर्मचारियों के परिवारों में दहशत है। कोलोनी वासियों का कहना है कि रेलवे कालोनियों में,खाली पड़े रेलवे आवासों में असामाजिक तत्व रह रहे हैं। इसके कारण इस तरह की घटना आए दिनों होती रहती है,जिसे ध्वस्त कर दिया जाना चाहिए।
स्थानीय थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा है कि आवेदन मिला है,जांच की जा रही है।