इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल गर्ल्स में एक सप्ताह से चले आ रहे समर कैंप का हुआ समापन

खगौल। शनिवार को इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल गर्ल्स के प्रांगण में एक सप्ताह से चले आ रहे समर कैंप का समापन दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसका शुभारंभ 19 मई को हुआ था। समर कैंप 2024 में विद्यालय के बच्चों के साथ साथ बाहरी बच्चों को मिलाकर लगभग 230 बच्चें सम्मिलित थें।

जिसमें बच्चों को तरह- तरह की गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया गया। बड़े बच्चें अपनी इच्छानुसार गतिविधियों मे भाग लिए, जैसे- डाई और क्राफ्ट, डांस, संगीत, पब्लिक स्पीकिंग, कोडिंग, कुकरी, स्केटिंग, योगा संग जुम्बा आदि। वहीं 2-6 वर्ष के बच्चों के लिए खास तरह के कैम्प का आयोजन किया गया, जैसे- टेबल मैनर्स, पब्लिक
स्पीकिंग, कुकरी, योगा संग जुम्बा, डांस और इतना हीं नही भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए पूजा करने
की सही विधि को भी सिखाया गया। दोनों ग्रुप के बच्चों के लिए पूल पार्टी भी रखा गया, जिसमें बच्चों के साथ साथ विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी काफी मस्ती की। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती गुरमीत कलसी ने कहा कि समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रुचि के अनुसार उनकी कलाओं को निखारना है और साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ कलाओं को निखारने के लिए प्रेरित किया। इस कैंप में बच्चो को
सिखाने के लिए बाहर से प्रशिक्षक / ट्रेनर को रखा गया था। 25 मई को इसका कल्मिनेशन अर्थात् सारे कैंप का प्रदर्शन प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें बच्चों ने पूरे सप्ताह जो भी सीखा, उसका मंच पर प्रस्तुतिकरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *