कस्तूरबा सहित अन्य प्राथमिक विद्यालयों में बेंच नहीं, छात्र बोरे पर बैठने को हैं मजबूर

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK -DESK) 

खगौल। राजधानी पटना से मात्र दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित खगौल के कस्तूरबा गांधी बालिका मध्य विद्यालय, लोको कॉलोनी में क्लास एक से लेकर चार तक के बच्चों को बैठने के लिए बेंच तक उपलब्ध नहीं है।

इतना ही तक नहीं बैठने को दरी भी नही है। यहां राशन के बोरे पर बैठाकर छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। वहीं छत पर छाया हुआ करकट भी जर्जर स्थिति में है और थोड़ी सी बारिश होने पर क्लास रूम में पानी भर जाता है जिससे बच्चों को पढ़ाई-लिखाई करने में काफी कठिनाई होती है।

यहां के कई क्लास रूम में दरवाज़ा तक नहीं है।इस संबंध में जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक से समस्या के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि सरकार से कई बार आवेदन देकर 125 बेंच की मांग कर चूके है।

लेकिन सरकार और अधिकारी की लापरवाही की वजह से अभी तक मांग पूरी नहीं की जा सकी है।

सज्जाद आलम सहित अन्य अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि छात्राओं को बैठने के लिए जल्द से जल्द बेंच उपलब्ध कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *