जमुई मेडिकल कॉलेज का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल तरीके से किया शिलान्यास, कार्यक्रम में जिले के सांसद मंत्री एवं विधायक रहे मौजूद

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK – DESK)

विजय कुमार कि रिपोर्ट

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुई का शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्चुअल तरीके किया गया। पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं जमुई जिला प्रभारी मंत्री डॉ अशोक चौधरी उपस्थित रहे।

जमुई जिला के खैरा प्रखंड अंतर्गत बेला में 27 एकड़ के भूखंड में 435 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर जमुई सांसद चिराग पासवान,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, झाझा विधायक दामोदर रावत, जमुई विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह एवं सिकंदरा के विधायक प्रफ्फुल मांझी उपस्थित रहे।

बता दें कि बिहार राज्य का जमुई जिला अति नक्सल प्रभावित एवं पिछड़ा जिला के रूप में जाना जाता है जहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में यह जमुई  मेडिकल कॉलेज मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *