बिहार के युवा ने प्रोड्यूस की फिल्म, प्रेमचंद की कहानी ‘कफ़न’ से ली इंस्पिरेशन

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

श्रेया की रिपोर्ट

मानवता, जातिवाद, पूंजीवाद, हुए समाजवाद जैसी विषयों पर बात करती फिल्म ”बैकुंठ” इन दिनों प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म प्रेमचंद की लिखी हुई बड़ी ही मशहूर कहानियों में से एक है, जो की उन्ही की कहानी ”कफ़न” से इंस्पायर्ड है।

कफ़न की इस कहानी में गाँव में संघर्षरत जीवन जीने को मजबूर दो शख्स की पृष्टभूमि में लिखी गई है, जिसमे प्रेमचंद ने गाँव में जातिवाद, भूमिहीन किसानों की दुर्दशा और समाज में व्याप्त आर्थिक असमानता को बड़े ही अचे तरीके से प्रस्तुत किया था।

प्रेमचंद की इस कहानी में इन्ही जज्बात को उसी अंदाज़ में इस फिल्म ”बैकुंठ” में भी पेश किया गया है। फिल्म ”बैकुंठ” को बिहार के रवि कुमार और विजय ठाकुर ने प्रोडूस किया है। इस फिल्म का लेखन विश्व भानु ने बड़े ही खूसूरत अंदाज़ में किया है। फिल्म में भोजपुरी लेखक व् कलाकार भिखारी ठाकुर के गीत को भी शामिल किया गया है।

आपको बता दें की इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में वन्या, संगम शुक्ला, विश्व भानु, विजय ठाकुर, आदि नज़र आएंगे। फिल्म में आधे से कलाकार बिहारी ही हैं, इस फिल्म को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *