सूत्रधार ने नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

PATNA, KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)| नगर परिषद खगौल के सौजन्य से सूत्रधार ने साफ सफाई, कचरा प्रबंधन पर आधारित उदय कुमार लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक “स्वच्छता का पैग़ाम” का खगौल के तीन वार्डों में प्रदर्शन किया.

पहला प्रदर्शन लोको कॉलोनी, पानी टंकी के पास, दुर्गा स्थान परिसर में, दूसरा बड़ी खगौल, देवी स्थान एवं तीसरा बड़ी खगौल फाटक पर किया गया। नाटक में साफ सफाई, स्वच्छता के महत्व को दर्शाते हुए यह बताया गया कि इसकी अनदेखी हमारे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर डालती है. गंदगी से कई बीमारियां पनपती हैं, पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है.

प्रस्तुति में विशेष कर कचरा प्रबंधन पर बल दिया गया. गीला कचरा और सूखा कचरा का सही तरीके से निपटारा करना बेहद आवश्यक है. गीले कचरे और सूखे कचरे को एक में ना मिलाएं, इसे अलग-अलग रखें. नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए हरे रंग के कचरा पेटी में गीला कचरा तथा नीले रंग के कचरा पेटी में सूखा कचरा डालें. कचरा इधर उधर न फेकें. घर द्वार, गली मोहल्ले को साफ सुथरा रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं. नाटक में पर्यावरण संरक्षण, जल जीवन हरियाली पर भी चर्चा की गई साथ ही पॉलीथिन का प्रयोग पूरी तरह छोड़ने की अपील की गई.

सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम ने नगर परिषद, खगौल का आभार जताते हुए दर्शकों से स्वच्छता के इस मुहिम में जागरूक होकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की साथ ही बताया कि तीन जनवरी (रविवार) को भी यह कार्यक्रम खगौल नगर के तीन वार्डों में आयोजित है. उसमे भी भाग लेने की अपील की.

कार्यक्रम का संचालन सूत्रधार के निदेशक रंगकर्मी उदय कुमार ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी ,दानापुर दिनेश कुमार पंकज,पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद खगौल,वार्ड पार्षद मानो देवी,आरती कुमारी,अमरेंद्र सिंह,महेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार,पत्रकार ब्रजेश कुमार, गुप्तेश्वर नाथ पांडे,अनिल कुमार, ईश्वरी चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

कलाकारों में अनिल सिंह,पल्लवी,सुमन कुमार,परमानंद प्रेमी, भरत आर्य,त्रिभुवन पासवान,संजय गुप्ता,रामनाथ,उदय कुमार शामिल रहे.

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *