सीमांचल की पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ गंगा प्रसाद चौधरी का निधन

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK-DESK)

– पूर्णिया सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर
– इंडियन फेडरशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आई एफ डब्लयू जे) ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पटना। पूर्णिया सहित सम्पूर्ण सीमांचल की पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार गंगा प्रसाद चौधरी का मंगलवार की देर शाम निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे। अनेक राष्ट्रीय समाचार पत्रों एवं न्यूज एजेंसी में कार्य कर चुके स्व. चौधरी पिछले 14-15 वर्षों से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में कार्य कर रहे थे।

वे इंडियन फेडरशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के पूर्णिया प्रमंडल अध्यक्ष भी थे। वे अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

उनके निधन पर इंडियन फेडरशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट बिहार इकाई के अध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार, महासचिव सुधीर मधुकर, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद दत्त, उदय मिश्र, मुकेश कुमार, रामनरेश ठाकुर,सूरज कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार सिन्हा, प्रभाष चन्द्र शर्मा,प्रदीप उपाध्याय, वीणा वेनिपुरी, महेश,प्रसाद, रंजीत प्रसाद सिन्हा सहित अनेक पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके निधन को बिहार की पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

आई एफ डब्लू जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के .विक्रम राव, उपाध्यक्ष मोहन कुमार, उपेंद्र सिंह राठौर,महासचिव विपिन धुलिया सहित बिहार एवं अन्य राज्यों के पत्रकार साथियों ने गंगा बाबू के निधन पर शोक संदेश व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता जगत के साथ साथ आई एफ डब्लू जे के लिए अपूर्णीय क्षति है।

उनके सहयोगी रहे वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार डॉ ध्रुव कुमार ने बताया कि वे 74 जेपी आंदोलन से भी जुड़े थे और लगभग 45-46 वर्षो तक विभिन्न समाचार- पत्रों और न्यूज एजेंसी के लिए भी सीमांचल पत्रकार के रूप में कार्य करते रहे। वे अपनी बेबाक लेखनी और जनहित के मुद्दों को समाचार पत्रों में प्रमुखता से उठाने के कारण समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के बीच वे काफी चर्चित और सम्मानित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *