1.21 लाख शिक्षक बहाली के लिए 10 दिन में जारी होगा शिड्यूल

PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

श्रेया की रिपोर्ट

1.21 लाख शिक्षकों की बहाली फिर किसी कानूनी पचड़े में न पड़े इसकी कसरत तेज कर दी गई है। 10 दिनों के अंदर बहाली के लिए शिड्यूल जारी हो जाएगी। शिक्षा विभाग का लक्ष्य है की अक्टूबर के अंत तक बहाली पूरी कर ली जाए।

दिव्यांगों के लिए 11 जून से 25 जून तक आवेदन लिए जा रहें हैं। पहले ही शेड्यूल जारी हो जायेगा। प्रारंभिक स्कूलों में 90762 शिक्षकों की बहाली होनी है। इसमें 50% सीटें यानी 45381 पद आरक्षित हैं। कोटिवार महिलाओं की कुल सीटों में लगभग 30% यानी कुल 15 हज़ार सीटें खाली रह सकती हैं।

मालूम हो की स्वास्थ विभाग ने स्टाफ नर्स की भाली के क्वालिफिकेशन और एक्सपीरिएंस क्राइटेरिअा में भी बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार बिहार सरकार व् देश के किसी भी राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थानों के स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं। यह बहाली पिछले साल दिसम्बर में निकाली गई थी, जिसके क्वालिफिकेशन क्राइटेरिअा को अब संशोधित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *