बाजार में छठ पूजन के फलों की औसत से कम हुई बिक्री

KHAGAUL, PATNA (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

छठ में फलों का खगौल। फल बाजार छठ शुरू होने के कुछ घंटे पूर्व तक चढ़ा हुआ नजर आया। थोक और फुटकर फलों का बाजार लोगों को महंगाई का भी अहसास करा रहा है। खगौल में फलों की कीमतें चढ़े होने से मोलभाव का दौर भी खूब चल रहा है।

शनिवार को रात तक लोग फलों की खरीद में व्‍यस्‍त नजर आए। खगौल के फल मंडी में फलों के आवक एवं दुकानदारों की संख्या बढ़ने के बाद भी कीमतों में इजाफा व्रतियों को चुनौती दे रहा है।

फल कारोबारी एवं जानकार मो.रिंकू, ओम नंदन तिवारी, मो.सलीम खान,अंजय कुमार,मो.कलीम उर्फ मौली साहब,मो.वसीम उर्फ बबली, मो सलमान के अनुसार
बाजार में सेब 10 किलो की पेटी वाला 750 से लेकर 800 रुपये तक में बिका।इनकी आवक फिलहाल कश्मीर से है रही है।
फुटकर में गुणवत्‍ता के अनुसार 80 रुपये से लेकर 100 रुपये तक मिल रहा है।

इस समय अनार 10 किलो की पेटी में 1300 से लेकर 1500 रुपए में बिक रहा है। अनार की आवक नासिक से हो रही है। जबकि फुटकर में गुणवत्‍ता के अनुसार 160 से लेकर 180 रुपये तक प्रति किलो के भाव से बाजार में उपलब्‍ध है।
बाजार में केला गुणवत्ता के अनुसार 600 से लेकर 1000 रुपए प्रति घौद तक बिक रहा है। इसकी आवक नवगछिया, कलकत्ता, तमिलनाडु से हो रही है। जबकि खपत 2 पिक‌अप रोजाना है।
बाजार में नाशपाती 18 किलो की पेटी में 2000 रुपया तक में बिकी। जबकि फुटकर में 160 रुपये तक बाजार में बिक रहा है।

वहीं मुसम्मी 60 से 80 तक बिक रहा है। इसकी आवक नागपुर से होने के साथ ही इसकी खपत 50 से 60 मन रोजाना है।
बाजार में संतरा 25 किलो का कैरेट 1500 से 1600 रुपया में बिक रहा है। इसकी आवक नागपुर से हो रही है तो इसकी खपत बीस मन रोजाना है। वहीं फुटकर में यह 80 रुपये प्रतिकिलो की दर से उपलब्‍ध है।

छठ पर्व में ही बिकने वाला प्रमुख फल गागर नींबु 30 से 50 रुपया प्रति पीस तक बिक रहा है। जिसकी आवक लालगंज से हो रही है। इसके अलावा अमरूद 80 रुपये किलो, कीवी 40 रुपये प्रति पीस,ड्रैगन फ्रूट 150 रुपये पीस, नारियल तीस से 50 रुपये पीस, अंंगूर दो से तीन सौ रुपये किलो, अनानास 50 से 60 रुपये पीस तक बाजार में बिक रहा है। वहीं शकरकंद 40 से 60 रुपए किलो,सुथनी 400 रुपए किलो, गाजर 100 रूपए किलो,मूली 40 रूपए किलो वहीं आदि और हल्दी 200 रुपए किलो, सिंघाड़ा 80 रूपए किलो,अमरख 20 का दो पीस,शरीफा 120 से लेकर 200 रुप‌ए किलो, आंवला 80 रूपए किलो रूपए बिक रहा है।

नई फसल से है पूजन की मान्‍यता
सूर्य आराधना का पर्व छठ में पूजन नई फसल व नए अन्न से करने का विधान है। इसे देखते हुए गांव से लेकर शहर तक के बाजारों में दुकानों पर नया गुड़ व चावल की खेप पहुंची। वास्तव में सूर्य षष्ठी पर्व विधान का आरंभ चतुर्थी तिथि में नहाय खाय के साथ होता है। इसमें खरना में नए चावल व गुड़ की खीर वहीं नहाय-खाय में लौकी भात खाई जाती है।

व्रतियों ने तैयारियों के क्रम में इनकी खरीदारी की। हालांकि इस बार लौकी की भरपूर उपज होने से इसके दाम में कोई खास अंतर नहीं आया और खुले बाजार में यह 60 से 100 रुपये प्रति पीस तक बिका। देशी गुड़ – 60 रुपये प्रति किग्रा,मेरठ गुड़ 80 रुपये प्रति किग्रा, नया मोटा चावल – 60 से 80 रुपये प्रति किग्रा, नया महीन चावल – 60 से 100 रुपये प्रति किग्रा चूड़ा मीडियम – 45 रुपये प्रति किग्रा चूड़ा महीन – 50 से 60 रुपये प्रति किग्रा मिल रहा है। वहीं गन्‍ने की भी बिक्री बीस रुपये से लेकर 40 रुपये प्रति पीस तक गुणवत्‍ता के अनुसार बाजार में मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *