नाटक पाॅज़िटिव के जरिए आमजन की समस्याओं से कराया रूबरू

PATNA, KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)| साप्ताहिक नुक्कड़ संवाद श्रृंखला की नई कड़ी में सदा लोक मंच ने उदय कुमार लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘पॉज़िटिव’ का प्रदर्शन किया. खगौल स्थित दानापुर रेलवे स्टेशन के पास ऑटो स्टैंड में गीत “दहशत फैलाए कोरोना पॉजिटिव , कमर तोड़ पेट्रोल पॉजिटिव , डीजल और रसोई गैस पॉजिटिव , महंगाई का जोर पॉजिटिव ” से नाटक की शुरुआत हुई.


नाटक में पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी से आमजन की समस्याओं को दर्शाया गया. एक तरफ कोरोना महामारी के कारण लोगो की आजीविका,आय स्रोत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई लोगों की नौकरी चली गई, रोजगार धंधे पटरी से उतर गए. धीरे – धीरे हालात सुधरने लगे कि बेतहाशा महंगाई ने लोगो की कमर तोड़ कर रख दी है.

तेल की महंगाई के कारण और लॉकडाउन के प्रभाव से जहां रेल भाड़ा एवं अन्य परिवहन के साधन महंगे हुए , वहीं खाद्य सामग्री से लेकर जीवन जीने के अन्य साधन भी काफी महंगे हो गए हैं. आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. लॉकडाउन में सारी बचत खपा चुके लोग, काम धंधा को संभालने में लोग, बढ़ी हुई महँगाई से त्रस्त होकर काफी असहाय महसूस कर रहे हैं.

घर का किराया , स्कूलों की फीस,यात्रा – भाड़ा , बीमारी का इलाज, खाना – पीना सब महंगा. नाटक में महंगाई के मारे बेचारे पात्र अपनी कथा सुनाते हैं. आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया नही आज तो स्थिति आमदनी चवन्नी खर्चा रुपैया वाली हो गई है. महंगाई पर सबने चुप्पी साध ली है- सरकार भी , मीडिया भी. सब कह उठते हैं – कौन सुनेगा, किसको सुनाए..

कलाकारों में – रामनाथ प्रसाद , शिवम कुमार ,प्रेम राज गुप्ता , उदय कुमार, पल्लवी प्रियदर्शिनी , अनिल सिंह , भोला सिंह, राजीव रंजन त्रिपाठी शामिल थे. विशेष सम्बोधन डॉ० गौतम भारती , समाजसेवी अनिल सिंह , सूरज कुमार ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर चिंता जाहिर की.

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *