हाजीपुर : रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा निःशुल्क 7 मोतियाबिंद सर्जरी सफलतापूर्वक कराई गई। क्लब के मेगा परियोजना पहल नेत्र ज्योति सेवा की ग्रामीण सेवा योजना के तहत वैशाली जिले के ग्राम पंचायत में चल रहे स्वास्थ्य शिविर में चिन्हित यह सर्जरी प्रज्ञा आई हॉस्पिटल में की गई। क्लब की अध्यक्ष सोनल जैन ने कहा कि इन सर्जरी की आवश्यकता हमारे स्वास्थ्य शिविर के दौरान पहचानी गई थी। उन्होंने कहा कि हमारे क्लब द्वारा आयोजित यह शिविर समाज में अच्छे परिवर्तन लाने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए एक पहल है। इस सेवा के माध्यम से हम उन लोगों के जीवन में प्रकाश लाने में सहायता कर रहे हैं। वहीं क्लब के सचिव डॉ. अमिताभ बंका ने बताया कि हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी कराना है जिसकी ओर हमलोग अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य में सहयोग करने के लिए हम निशांत गाँधी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इसमें हमारी मदद की। हम सभी मिलकर इस पहल के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को आरामदायक जीवन प्रदान करने के लिए कार्यरत हैं। मौके पर क्लब के असिस्टेंट गवर्नर आशीष बंका, क्लब के पूर्व अध्यक्ष चिंतन जैन, कोषाध्यक्ष सीए अभिषेक लोहिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।