शिक्षा विभाग ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर कसी कमर

JAMUI (BIHAR NEWS NETWORK – डेस्क)|  जिला शिक्षा पदाधिकारी डीईओ रवि कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा भवन स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई.

डीईओ श्री सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह 2021 परंपरागत ढंग से एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा. उन्होंने मुख्य समारोह स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर आयोजित किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि मौके पर प्रभात फेरी , परेड , बैंड ग्रुप , राष्ट्रगान का गायन आदि का ठोस प्रबंध शिक्षा विभाग के द्वारा किया जाना है.

दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

श्री सिंह ने सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा करते हुए कहा कि नामित विद्यालय इसकी तैयारी आरंभ कर दें ताकि बाद में असुविधा न हो. डीईओ श्री सिंह ने सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंहा को बैंड ग्रुप , राष्ट्रगान का गायन , प्रभात फेरी , परेड आदि के लिए स्कूल के बेटे और बेटियों को चयनित कर उन्हें जरूरी पूर्वाभ्यास कराये जाने का निर्देश दिया.

श्री सिंह ने गणतंत्र दिवस से सम्बंधित मुख्य समारोह समेत अन्य कार्यक्रमों की उद्घोषणा के लिए जिले के जाने – माने उद्घोषक एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. निरंजन कुमार को नामित किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें भी इस आशय का जरूरी निर्देश दिया गया है.

मौके पर उपस्थित गण
डीपीओ सीमा कुमारी , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंहा , वरिष्ठ पत्रकार डॉ. निरंजन कुमार समेत आयोजन समिति के कई सदस्य मौके पर उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *