दानापुर के जर्जर पीपा पुल की दुर्दशा पर बिफरे रामकृपाल यादव

पटना। संवेदकों व अभियंताओं के लिए सोने के अंडे देने वाली दानापुर की जर्जर पीपा पुल की दुर्दशा पर पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने क्षोभ व्यक्त किया और पुल निगम के अधिकारियों को शीघ्र दुरुस्त करने को कहा। भाजपा नेता सनोज यादव की पहल पर सांसद ने संज्ञान लिया। पीपा पुल के नट बोल्ट सब ढीले हैं। पुल की पहुंच पथ 3 किमी में से 1.5 किमी ईंट सोलिंग लगाकर छोड़ दिया गया है,शेष पथ बालू से भरा है। दानापुर दियारा के लाइफ लाइन इस पुल की जर्जर हालत से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। रामकृपाल यादव ने इसे शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है। इस पुल के निर्माण से लेकर अब तक इसके संवेदक और अभियंता ने खूब चांदी काटी है। क्योंकि बाढ़ आ जाने पर कितना काम हुआ और कितना काम नहीं हुआ सब बाढ़ के पानी के साथ लीपापोती हो जाता है।कार्य का कोई भौतिक साक्ष्य नहीं रह जाता है और फिर अगले वर्ष में नए कार्य का प्राक्कलन बनता है और काम होता है।जानकार लोग इसे सोने की अंडे देने वाली मुर्गी भी कहते हैं।

पटना। संवेदकों व अभियंताओं के लिए सोने के अंडे देने वाली दानापुर की जर्जर पीपा पुल की दुर्दशा पर पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने क्षोभ व्यक्त किया और पुल निगम के अधिकारियों को शीघ्र दुरुस्त करने को कहा। भाजपा नेता सनोज यादव की पहल पर सांसद ने संज्ञान लिया। पीपा पुल के नट बोल्ट सब ढीले हैं। पुल की पहुंच पथ 3 किमी में से 1.5 किमी ईंट सोलिंग लगाकर छोड़ दिया गया है,शेष पथ बालू से भरा है। दानापुर दियारा के लाइफ लाइन इस पुल की जर्जर हालत से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। रामकृपाल यादव ने इसे शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है। इस पुल के निर्माण से लेकर अब तक इसके संवेदक और अभियंता ने खूब चांदी काटी है। क्योंकि बाढ़ आ जाने पर कितना काम हुआ और कितना काम नहीं हुआ सब बाढ़ के पानी के साथ लीपापोती हो जाता है।कार्य का कोई भौतिक साक्ष्य नहीं रह जाता है और फिर अगले वर्ष में नए कार्य का प्राक्कलन बनता है और काम होता है।जानकार लोग इसे सोने की अंडे देने वाली मुर्गी भी कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *