राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की शुरुआत अभियान की शुरुआत हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर किया

JAMUI (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)| शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की शुरुआत कचहरी चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया. मंदिर में
हनुमान चालीसा एवं आरती किया गया. यह अभियान पूरे भारत में की गई है.

जमुई में भी अभियान की शुरुआत कचहरी चौक हनुमान मंदिर में की गई. उपस्थित संग्रह टोली एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग करने की अपील करते हुए हर परिवार एवं व्यक्ति से सहयोग लेकर जोड़ने की बात कही. संघ के विभाग संघचालक कुंजबिहारी बंका ने कहा कि आज हमलोग, हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि सैकड़ों वर्षों से आक्रमणकारियों द्वारा ध्वस्त राम मंदिर , जिसके पुनः निर्माण में लाखों हिन्दुओं ने अपना बलिदान दिया उसे आज बनते हुए देख रहे हैं. संघ के प्रचारक नवल केशव ने संबोधित करते हुए कहा कि हनुमानजी की तरह हर्ष के साथ राम काज करना है. उन्होंने कहा कि धन संग्रह करना इस अभियान का लक्ष्य नहीं बल्कि जन जन को राम मंदिर से जोड़ना है.


निधि संग्रह के लिए 10, 100, 1000 , 2000 रुपये से
ज्यादा सहयोग के लिये रसीद की व्यवस्था है. 2000 रुपये से ज्यादा सहयोग पर आय कर में 80g के तहत छूट का भी प्रावधान है.

समारोह में संघ के विभाग संघचालक कुंजबिहारी बंका, जिला संघचालक प्रभात कुमार भगत, निरंजन प्रसाद सिंह, अभियान के सह जिला अभियान प्रमुख कुन्दन यादव, नगर सह अभियान प्रमुख सतीश गुप्ता , हिसाब प्रमुख अनिल पाठक के अलावे शहर के राम भक्त एवं गणमान्य लोग तथा महिलाएं उपस्थित थी.

अभियान की शुरुआत राम मंदिर निधि संग्रह अभियान समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी बंका ने 111111रूपये (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये) का सहयोग कर किया. उद्घाटन के बाद जुलूस के रूप में गीत , भजन गाते हुए कचहरी चौक से बोधवान तालाब तक निधि संग्रह हेतु जन जागरण करते हुए लोग आए.

जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *