सांसद रामकृपाल ने मृतक के परिजनों से मिल एसडीओ को मुआवजा राशि देने का दिया निर्देश

DANAPUR (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

दानापुर थाना अंतर्गत नासरीगंज, मिथिला कालोनी मोड़ के पास में दानापुर की ओर से तीव्र गति से आ रही एक चार चक्का गाड़ी से नासरीगंज विमलदास की मठ के पास निवासी सतेंद्र राय के १८ वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं छोटे लाल महतो के २० वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार महतो मोटरसाइकिल से मिथिला कालोनी मोड़ से निकलें तब गाड़ी वाले ने धक्का मार दिया जिससे दोनों की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई और धक्का मारने वाला फरार हो गया। सोनू कुमार और हर्ष कुमार की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम भी हो चूका है ।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता दानापुर भाई सनोज यादव के सूचना देने पर सांसद रामकृपाल यादव ने मृतक के नासरीगंज घर पर जाकर दोनों पीड़ित परिवारों को ढांढस बढ़ाया और सांत्वना दिया।
सांसद ने कहा कि मृतक सोनू कुमार एवं हर्ष कुमार के परिजनों को सरकार के द्वारा मिलने वाली सड़क दुघर्टना राशि चार-चार लाख रुपए और बीस बीस हजार रुपए पीड़ित परिवार को दिलवाने का भरपूर भरोसा दिया।

वहीं से सांसद रामकृपाल यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से शीघ्र ही मुआवजा की राशि मुहैया कराने हेतु दिशा निर्देश जारी किए। इस अवसर पर सांसद के साथ दानापुर भाजपा के वरिष्ठ नेता भाई सनोज यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिद्वार राय, पैक्स अध्यक्ष घनश्याम राय, हरेंद्र राय, धर्मेन्द्र कुमार, अनिल यादव, नागेंद्र कुमार, बिरेंद्र राय, उपेंद्र सिंह, उदय सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *