श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की हुई शुरूआत

PATNA, KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|
खगौल। नगर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ मंदिर निर्माण गीत
“राम लला का ध्यान करो,
मंदिर का निर्माण करो,
मंदिर का निर्माण करो,
अवधपुरी अभियान करो “ गीत गाकर किया गया.

आर्यभट्ट उपनगर एवं प्रफूलचंद चाकी उपनगर में संयुक्त रूप से चलाए जाने वाले निधि समर्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मोती चौक स्थित थाना कुआं हनुमान मंदिर परिसर से किया गया. इस अवसर पर खगौल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ किशोर कुमार दास के साथ खगौल उपनगर के अभियान प्रमुख अविनाश कुमार, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानी प्रसाद, रंजीत कुमार मिश्रा, मनीष कुमार, शैलेश तिवारी, अर्जुन प्रसाद, राम सिंहासन सिंह, शशिभूषण, शशिभूषण आजाद, जितेंद्र श्रीवास्तव, गौरव कुमार, दिलीप शर्मा केसाथ कई अन्य गणमान्य रामभक्त उपस्थित थे.

सभी रामभक्तों ने निधि संग्रह में भरपूर सहयोग देने का शपथ लिया।इस अभियान को लेकर खगौल को दो भागों में बांटा गया है. प्रथम आर्यभट्ट उपनगर एवं दुसरा प्रफुल्ल चंद चाकी उपनगर. आर्यभट्ट उपनगर में बड़ी बदलपुरा ,जयराम बाजार, सैदपुरा, आर्यनगर, लोको कॉलोनी, नीमतल्ला रोड, नीर प्लांट एवं नवरत्नपुर आदि मुहल्ले शामिल होंगे. वहीं प्रफुल्ल चंद चाकी में कोथवाँ , रामपुर, दल्लूचक, न्यू कॉलोनी, नेउरा कॉलोनी, न्याय नगर, लखनी बिगहा, डी.ए.भी.खगौल एवं आसोपुर आदि इलाके शामिल रहेंगे. खगौल के 17 बस्तियों में 17 रामभक्तों की टोली बनाई गई है, हर टोली में पांच-पांच रामभक्त शामिल रहेंगी.

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *