पटना। गिनीज वर्ल्ड बुक के 18 दिनो तक निराहार रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सोलह महीने से निराहार रहने वाले राजेंद्र रेगमी उर्फ निराहार बाबा का 21 दिनों का निराहार संकल्प आज दूसरे दिन भी जारी रहा
कंकड़बाग स्थित लोहिया पार्क के निकट अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के कार्यालय एमआईजी 76 मे नेपाल निवासी राजेंद्र रेगमी उर्फ निराहार बाबा का बिना पानी भोजन का शुरु निराहार संकल्प आज दूसरे दिन भी जारी रहा।गिनीज वर्ल्ड बुक में 18 दिनो तक निराहार रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए निराहार बाबा बैठे हैं।जो अभी आस्ट्रिया के एंड्रियास मिहावेज के नाम हैं। जिसे तोड़ने के लिए वे बैठे है। दूसरे दिन बाबा भी पुरी तरह से स्वस्थ होकर संकल्प पर बिना पानी भोजन के भी चुस्त दुरुस्त है।
अपने आप को महाकाल और काल भैरव बाबा के भक्त बताने वाले निराहार बाबा ने कहा कि उन्होने ये निराहार संकल्प गिनीज़ वर्ल्ड बुक को तोड़ने के अलावा विश्व के मानवता की रक्षा के लिए भी लिया है।