डॉ.आरके वर्मा बने रेलवे केंद्रीय सुपर स्पेशलिस्ट्स अस्पताल ( सीएसएसएच ) के चिकित्सा निदेशक

PATNA, KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK-डेस्क)| दानापुर रेल मंडल अस्पताल के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आरके वर्मा ,पटना स्टेशन करबिहिया स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशलिस्ट्स अस्पताल,पूर्व मध्य रेल के चिकित्सा निदेशक(एमडी) के पद पर योगदान किया है.

डॉ.वर्मा इस से पहले दानापुर रेल मंडल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और सीएसएसएच में व्यवस्थापक के रूप में काम किया हैै. खास कर इस से पहले इनकी ,कोरोना काल में पूर्व मध्य रेल के सब से महत्वपूर्ण दानापुर मंडल अस्पताल में 80 बेड वाले कोविद वार्ड में भर्ती कोविद के रोगियों की सेवा और प्रबंधन की तारीफ उच्च अधिकारियों और कर्मचारी संगठन के नेताओं ने भी किया है जिनका भावभीनी विदाई ,दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने स्मृति प्रतीक चिन्ह देकर किया है. डॉ.आरके वर्मा, 1988 यूपीएससी बैच आई आर एच एस अधिकारी के अधिकारी हैं.

इहोंने हड्डी सर्जन के रूप में गोरखपुर, दरभंगा, सोनपुर, समस्तीपुर आदि रेलवे के अस्पतालों में विभिन्न पदों पर काम किया है. डॉ.वर्मा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन और एक चिकित्सक होने के कारण हमारी प्राथमिकता रोगियों को बिना भेदभाव निःस्वार्थभाव से वेहतर सेवा और ईलाज करना है और रहेगा भी.

डॉ. रंजीत कुमार बने, दानापुर रेल अस्पताल के सीएमएस
खगौल। डॉ.रंजीत कुमार ने दानापुर मंडल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर योगदान किया है। डॉ.कुमार, भारतीय रेल चिकित्सा सेवा (आई आर एम एस ) 1989 बैच के अधिकारी हैं. इन्होंने एम.डी.(पेडियट्रिक) में विशेषता हासिल की है.
इससे पूर्व अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) के पद पर मंडल अस्पताल,धनबाद में पदस्थापित थे.

चिकित्सा सेवा में आने के उपरान्त सर्वप्रथम मंडल अस्पताल दानापुर में ही वर्ष 1991 में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी के रूप में सेवा शुरू की थी. इन्होंने डॉ.आर.के.वर्मा से कार्यभार ग्रहण किए हैं जिनका तबादला चिकित्सा निदेशक के रूप में केन्द्रीय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पटना में किया गया है। जिनकी भावभीनी विदाई श्री सुनील कुमार,मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *