पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

PATNA, KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)| रविवार को खगौल पीएचसी में डॉ शशिभूषण ने एक छोटे बच्चे को दो बूंद खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर अभियान के दौरान पोलियो की दो बूंद दवा बच्चों को पोलियो जैसे गंभीर रोग से बचाएगा.

उन्होंने बताया कि 5 वर्ष तक के कुल 42,000 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कुल 157 हाउस टू हाउस,15 ट्रांजिट,4 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है. अभियान के दौरान 72,000 से ज्यादा घरों में भ्रमण कर बच्चों को पोलियो की ख़ुराक दी जाएगी.


यूनिसेफ बीएमसी शशिकांत ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों को स्व विवेक का इस्तेमाल करते हुए पोलियो अभियान में काम करने को कहा गया है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बच्चे का मुख स्वयं अभिभावक खुलवायेंगे. इस बार बच्चों की मार्कर पेन से नेल मार्किंग की जाएगी.
मौके पर यूनिसेफ बीएमसी शशिकांत,डब्ल्यूएच‌ओ मोनिटर जयंत कुमार,कोल्ड चैन हैंडलर अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *