पोषण अभियान कार्यक्रम का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया प्रचार-प्रसार

फुलवारी शरीफ। केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा सम्पूर्ण बिहार में पोषण अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम संचार ब्यूरो पटना के अपर महानिदेशक एस.के मालवीय जिसमें मातृ-शिशु देखभाल, गभर्वती,पोषण आदि पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरण चलाया जा रहा है। सभी कार्यक्रम डॉ अंजना झा विभागीय कलाकार केन्द्रीय संचार ब्यूरो पटना के नेतृत्व में किया गया।

इसी कड़ी में विभाग द्वारा बिहार की नाट्य संस्था के द्वारा पटना जिले के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों में पोषण अभियान कार्यक्रम का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शारदा सिंह द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन फुलवारी शरीफ प्रखण्ड के नहरपुरा,चिरौरा के गांव में किया गया। नाटक के केन्द्र बिन्दू में आंगनबाड़ी केन्द्र रहा। जिसमें गर्भवती महिलाओं एवं मातृ-शिशु की देख-भाल,पौष्टिक आहार आदि के बारे में बताया गया और आगे बच्चे दवा, टीकाकरण,आयरन की कमी व कुपोषण के शिकार ना हो, इसकी गोली खाने को लेकर इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *