KHAGAUL (BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)|
रंजीत सिन्हा की रिपोर्ट
एस आर ग्लोबल करियर इंस्टीट्यूट की (सीबीएसई बोर्ड) क्लास 10वीं की परीक्षा में प्रांजल कुमारी 93% सुहानी कुमारी 91% लाकर संस्था का मान- सम्मान बढ़ाया है।
खगौल रोड स्थित पीजीएस मोड़ पर चल रहे “एस आर ग्लोबल कैरियर इंस्टिट्यूट” हर वर्ष अपने बेहतर रिजल्ट के लिए जाना जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीबीएसई क्लास 10th का रिजल्ट आने के बाद संस्था में हर्षोल्लास का माहौल है। संस्था के सभी बच्चे अच्छे मार्क्स के साथ सफल रहे हैं, जिसमें आरपीएस गर्ल्स स्कूल की प्रांजल कुमारी 93% और सुहानी कुमारी ने 91% अंक लाकर संस्था एवं अपने माता-पिता के मान सम्मान को बढ़ाया है।
संस्था के निदेशक सचिन राजपूत ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और कहा है कि कोविड-19 जैसे भयंकर महामारी का माहौल झेलने एवं पढ़ाई अस्त-व्यस्त होने के बावजूद सभी बच्चों ने अपने मेहनत के बल पर सफलता को प्राप्त किए हैं जो कि काबिले तारीफ है।