VAISHALI ( BIHAR NEWS NETWORK- डेस्क)-| बिहार के वैशाली जिले में एक अध्यापिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक महिला की पहचान दरभंगा के फातिमा के रूप में किया गया है.
मृतक के पास से मिले दस्तावेज़ से हुई महिला की पहचान
महिला के पास से मिले दस्तावेजों से पता चला कि मृतक महिला का नाम फातिमा है. फातिमा पेशे से शिक्षक थीं और उनकी ड्यूटी आज होने वाले तीसरे चरण के चुनाव में बीएलओ के तौर पर लगी हुई थी. महिला अपनी ड्यूटी के सिलसिले में वैशाली आई हुई थीं और एक होटल में रुकी हुई थीं जहां पर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंच गई और पहुंचकर शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला के पति उत्तरप्रदेश पुलिस के अधिकारी हैं और उनके बच्चे दिल्ली में पढ़ाई करते हैं. पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला ने घरेलू विवाद से परेशान होकर सुसाइड किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.