एक दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे PM मोदी, ममता बनर्जी पर साधा जमकर निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों का अगला लक्ष्य पश्चिम बंगाल है, जिसके विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक के लिए जनता को लुभाने की कोशिशों में लगे हैं। इसी बीच, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। आज वह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नजदीक हल्दिया जिले की जनता को संबोधित करने पहुंचे।

ये भी पढ़ें- इन तीन राज्यों को छोड़कर पूरे देश में लगेगा चक्का जाम, जानें कब तक रहेगा प्रदर्शन

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए सबसे पहले उत्तराखंड त्रासदी की जानकारी लोगों के साथ साझा करते हुए उन्होंने पीड़ितों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड का हौसला आपदा को मात दे सकता है। वहां लोगों को बचाने के काम जारी है। रेस्क्यू का काम तेज़ी से चल रहा है। उत्तराखंड में ऐसे परिवार मुश्किल से मिलते हैं, जिनका कोई न कोई सदस्य फौज में न हो। यानी वहां के लोगों का हौसला, किसी भी आपदा को मात दे सकता है। वहां के लोग के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं, बंगाल प्रार्थना कर रहा है, देश प्रार्थना कर रहा है।’

साथ ही, पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की धरती को नमन करते हुए कहा, ‘पिछली बार मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्म जयंती पर बंगाल आया था। आज हल्दिया सहित पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़ी करीब 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए आपके बीच आया हूं। कोलकाता में साढ़े 8 हजार करोड़ रुपये की लागत से नया प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है। बजट में चाय बागान पर खास ध्यान दिया गया।’

इसके अलावा, पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी को ‘भारत माता की जय’ सुनना पसंद नहीं हैं। वे इस नारे को सुनते ही काफी नाराज हो जाती हैं। बंगाल में आप दीदी से अपने अधिकार की बात पूछ देंगे तो वो नाराज हो जाती हैं। लेकिन देश के खिलाफ बोलने वाले कितना भी जहर उगल दें, दीदी को गुस्सा नहीं आता।’

उन्होंने आगे कहा, ‘बंगाल का विकास न होने की पीछे की वजह है, यहां की राजनीति। आजादी के बाद जब पश्चिम बंगाल के विकास को नई दिशा देने की जरूरत थी तब यहां विकास वाली राजनीति नहीं हो पाई। पहले कांग्रेस ने शासन किया, तो भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। फिर लेफ्ट का शासन लंबे समय तक रहा, उन्होंने भ्रष्टाचार, अत्याचार बढ़ाने के साथ ही विकास पर ही ब्रेक लगा दिया।’

ये भी पढ़ें- ग्लेशियर फटने से अब तक 10 की मौत, 100 लापता, मौसम विभाग ने दी राहत

One thought on “एक दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे PM मोदी, ममता बनर्जी पर साधा जमकर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *