पटना। वर्षो तक निःसंतानता का दर्द झेलने के बाद गर्भधारण होना निःसंतान दम्पती को बहुत खुशी देता है। जब दम्पती को संतान सुख की खुशी गलतधारणाओं और सोच को दूर करके मिलती है तो वे समाज के लिए मिसाल बन जाते है। ऐसे ही निःसंतान दम्पतियों को इन्दिरा आईवीएफ पटना द्वारा सम्मानित किया गया जिन्होंने निःसंतानता की स्थिति में पुरानी सोच से आगे बढ़कर आधुनिक उपचारों से गर्भधारण किया। निःसंतानता के उपचार में अग्रणी चैन इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के पटना हॉस्पिटल के दस वर्ष पूर्ण होने पर विविध आयोजन किये जा रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को हॉस्पिटल में हरित बिहार कार्यक्रम रखा गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्योतिपुंज हॉस्पिटल एंड जन चिकित्सा हॉस्पिटल की डॉ. अनिता सिंह तथा आईएफएस बिहार चेप्टर की सचिव डॉ. कल्पना सिंह रही। अतिथियों ने दम्पतियों को हरियाली का संदेश देते हुए पौधे वितरित किये और संतान की तरह पौधे के संरक्षण का संकल्प दिलवाया। इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के सीईओ तथा कॉ-फाउण्डर डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने बधाई देते हुए कहा कि निःसंतानता की स्थिति में दम्पतियां को इंतजार करने की बजाय उपचार की ओर बढ़ना चाहिए । इन्दिरा आईवीएफ पटना की मेहनत और दम्पतियों के विश्वास का परिणाम है कि मात्र दस वर्ष में उच्च सफलता दर से 10000 से अधिक आईवीएफ प्रोजिसर सक्सेजफुल हो गये हैं। डॉ. अनिता सिंह ने दम्पतियों को बधाई देते हुए कहा कि इन्दिरा आईवीएफ ने रियायती दरों में उच्चस्तरीय उपचार उपलब्ध करवाकर संतान सुख की उम्मीदों को पूरा करने में मदद की है। जिस तरह हम अपनी संतान की परवरिश और सुरक्षा करते हैं उसी तरह हमें अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण करना चाहिए। डॉ. कल्पना सिंह ने गर्भावस्था के दौरान महिला को अच्छे खानपान के साथ अच्छा ताजी हवा मिलनी चाहिए। घर के आसपास अच्छी संख्या में पेड़-पौधे पर मन को सुकून मिलता है साथ सकारात्मकता बनी रहती है। महिला को अपनी गर्भावस्था के दौरान कम से कम एक पौधा लगाकर सुरक्षा करते हुए उसे बड़ा करना चाहिए। इन्दिरा आईवीएफ पटना व बिहार हेड डॉ. दयानिधि कुमार ने कहा कि इन्दिरा आईवीएफ पटना के दस साल बेमिसाल रहे हैं। इस एक दशक में हमारा प्रयास रहा है कि दम्पती को उनकी समस्या के अनुरूप उचित उपचार मुहैया करवाया ताकि वे अपने अधूरेपन को पूरा कर पाएं। 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कई तरह के समारोह आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें 8 सितम्बर को भजन सम्राट अनूप जलोटा और लोकगायिका डॉ. नीति कुमार नवगीत अपने सुरों से मंत्रमुग्ध करेंगे।